बंसल परिवार के 30 बैंक लॉकर्स

सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (19:58 IST)
नई दिल्ली। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल और उनके बेटे योगेश की खुदकुशी के बाद 30 बैंक लॉकर्स की बात सामने आ रही है। उल्लेखनीय है कि योगेश ने 2.4 करोड़ रुपए के कालेधन की घोषणा की थी।
59 वर्षीय बंसल और उनके बेटे योगेश ने 27 सितंबर को अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी, जबकि जुलाई में इसी फ्लैट में बंसल की पत्नी और बेटी ने भी आत्महत्या कर ली थी। बंसल ने अपने सुसाइट नोट में सीबीआई अधिकारियों पर प्रता‍ड़ित करने का आरोप लगाया था। योगेश ने सरकार की आम माफी योजना के तहत संपत्ति की घोषणा की थी। 
 
एक वेबसाइट के मुताबिक सीबीआई बंसल की गिरफ्तारी के बाद के सीसीटीवी फुटेज का भी अध्ययन कर रही है, जिसके मुताबिक योगेश और उसकी मां के करीब 30 बैंक लॉकर्स थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें