काले धन पर शिवसेना ने उड़ाया केंद्र का मजाक...

बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (08:23 IST)
नई दिल्ली। कालाधन के मुद्दे पर शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने केंद्र सरकार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कालेधन को खोदना कितना जटिल है यह बात अब केंद्र को समझ में आ रही है।
सामना ने अपने संपादकीय में लिखा है कि कालाधन जमा करने वालों में सिर्फ तीन लोगों के नाम केंद्र सरकार ने एलान किया है और इसका श्रेय भी सुप्रीम कोर्ट को जाता है।
 
संपादकीय में कहा गया है कि सरकार ने कालाधन रखने वालों में प्रदीप बर्मन, पंकज लोढ़िया और राधा टिंबलो के नाम की घोषणा की है। इन तीनों की कुल संपत्ति भी विदेशी बैंकों में मुश्किल से 100-150 करोड़ होगी।
 
'सामना' के अनुसार, गुजरात के सोना कारोबारी पंकज लोढ़िया का सालाना कारोबार करीब 80 करोड़ का है। सुना है कि इनके खाते में विदेशी बैंक में सिर्फ 50 करोड़ रुपए जमा हैं। यह अपने आप में बड़ा मजाक है।
 
शिवसेना ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान बाबा रामदेव और भाजपा के नेता कह रहे थे कि विदेशों में कम से कम 25 लाख करोड़ रुपए कालाधन जमा होगा। उस समय यह भी दावा किया गया था कि सारा कालाधन देश में आ गया तो हर घर पर सोने के छप्पर चढ़ जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें