काले धन पर लोकसभा में हंगामा...

गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (11:33 IST)
काले धन पर गुरुवार को एक बार फिर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा से जुड़ी हर जानकारी...

* हैदराबाद के शमसाबाद स्थित हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल का नाम बदले जाने का विरोध कर रहे कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण आज लगातार तीसरे दिन राज्यसभा में प्रश्नकाल बाधित हुआ और सदन की कार्यवाही दो बजे तक  स्थगित करनी पड़ी। 
* शमसाबाद हवाई अड्डे के अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल का नाम दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर ही है लेकिन घरेलू टर्मिनल का नाम एनटीआर टर्मिनल कर दिया गया है।
* कांग्रेस इस मुद्दे को संसद में शुरू से ही उठा रही है और राज्यसभा में पिछले दो दिन से इसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो पा रहा है। आज भी कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले दो बार और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पडी। 
* पहले भी काला छाता लेकर सदन में हंगामा कर चुके हैं सांसद
* तृणमूल सांसद कालेधन पर सरकार के रवैये से नाराज।
* काली शॉल पहन कर संसद में पहुंचे तृणमूल सांसद।
* लोकसभा की कार्यवाही शुरू। संसद में हंगामा।
* संसद में हंगामे के आसार।
* काले धन पर आज संसद में जवाब देंगे अरुण जेटली।

वेबदुनिया पर पढ़ें