शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार, कालाधन, हवाला और नकली नोटों के रैकेट को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए मोदी द्वारा घोषित किए गए ये निर्णय अति आवश्यक थे और लंबे समय में इनसे गरीबों, मध्यम वर्गों और नव मध्यम वर्गों की जिंदगी में आर्थिक समृद्धि लाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी जी के इस लक्षित हमले पर गर्व है। 500 और 1,000 रुपए के नोटों को बंद करने के उनके निर्णय से भ्रष्टाचार को खत्म करने में काफी मदद मिलेगी। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मैं केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं।’’ इस बीच, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री द्वारा टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संदेश दिए जाने के कुछ मिनटों बाद नायडू ने कहा, ‘‘यह कालाधन को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे भ्रष्टाचार को खत्म करने का भी मार्ग प्रशस्त होगा।’’ (भाषा)