दुर्घटनाग्रस्त MiG-29K के पायलट निशांत सिंह का शव 11 दिनों बाद मिला

Webdunia
सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (20:32 IST)
नई दिल्ली। नौसेना के बचाव दल ने 'मिग-29के' (MiG-29K) लड़ाकू विमान के दुर्घटनास्थल के पास से एक शव बरामद किया है। इसके बारे में माना जा रहा है कि यह करीब 11 दिन पहले गोआ के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान के लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव हो सकता है, जो कि दुर्घटना के बाद से ही लापता हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ALSO READ: IOA ने खिलाड़ियों से कहा, सरकार पर भरोसा बनाए रखें, पुरस्कार और किसानों का मसला दो अलग-अलग चीजें हैं
उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के लिए डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है, जो कि विमान के दुर्घटनास्थल के पास से बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि यह मानने के लिए कारण हैं कि शव कमांडर निशांत सिंह का है। डीएनए परीक्षण के बाद ही इसको लेकर पुष्टि हो सकेगी।
ALSO READ: अंजू बॉबी जॉर्ज ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- एक किडनी के सहारे देश के लिए जीते मेडल्‍स
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को अरब सागर में 'मिग-29के' विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ही भारतीय नौसेना के पायलट निशांत सिंह लापता हैं जबकि घटना के तुरंत बाद दूसरे पायलट को बचा लिया गया था। लापता पायलट की तलाश के लिए लगातार अभियान जारी रहा। (भाषा) (फाइल फोटो)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख