ब्रह्मपुत्र पुल भूपेन हजारिका के नाम पर

शुक्रवार, 26 मई 2017 (13:40 IST)
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने धौला-सादिया पुल का नाम शुक्रवार को महान संगीतकार भूपेन हजारिका के नाम पर रखने की घोषणा की।
 
मोदी ने पुल को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि सरकार ने इस पुल का नाम इस धरती के पुत्र और महान गायक भूपेन हजारिका के नाम पर रखने  का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हजारिका ने संगीत के माध्यम से ब्रह्मपुत्र की ख्याति को दुनिया भर में पहुंचाया था। 
 
यह पुल असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ेगा और इससे दोनों राज्यों के बीच दूरी में काफी कमी आएगी तथा प्रतिदिन 10 लाख रुपए की ईंधन की बचत होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पुल की परिकल्पना अटल बिहारी वाजयेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान की गई थी, लेकिन इस पर काफी देर से काम शुरू हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें