सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि दुल्हन मनपसंद गाना नहीं बजने से नाराज दिख रही है और कहती है कि वही लगेगा, उसको मैंने बोला था, 'मेरा पिया घर आया' ही लगेगा। वहां मौजूद लोग डीजे वाले को उसकी नाराज दुल्हन को देख फरमाइश का गाना बजाने के लिए कहते हैं। इस वीडियो में दुल्हन की मासूमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो को जो भी देख रहा है वो मुस्कुराए बिना रह नहीं पा रहा है।