BSF ने रावी नदी से जब्त की 64 किलोग्राम हेरोइन

Webdunia
रविवार, 19 जुलाई 2020 (16:07 IST)
नई दिल्ली/ गुरदासपुर। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बहने वाली रावी नदी से शनिवार देर रात 64 किग्रा से अधिक हेरोइन जब्त की।

अधिकारियों ने बताया कि हेरोइन के 60 पैकेट कपड़े के लंबे ट्यूबों में छुपाकर रखे गए थे और ये जलकुंभी से बंधे हुए थे। हेरोइन का वजन 64.33 किग्रा है।

उन्होंने बताया कि नदी के जरिए पाकिस्तान से भारत की सीमा में हेरोइन भेजी गई। डेरा बाबा नानक के निकट नांगली सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने हेरोइन बरामद की।

अधिकारियों ने बताया कि नशीले पदार्थों के पैकेट को 1,500 मीटर लंबी रस्सी से बांधा गया था ताकि कोई इसे खींचकर नदी किनारे ला सके।

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि बलों ने रात करीब दो बजे नदी में संदेहास्पद गतिविधि देखी और कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख