NDRF बटालियन के पीआरओ सचिदानंद गावडे ने कहा, 'अभी तक कुल 13 लोगों (छह पुरूष, चार महिला और तीन बच्चे) को मृत घोषित किया गया है जबकि घायल हुए नौ लोगों का इलाज चल रहा है।' उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य पूरी रात चला और अभी भी जारी है।
अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम को सूचना दी गई है कि हादसे के वक्त इमारत के भूतल पर बने एक कैफे में कुछ ग्राहक मौजूद थे। किसी को उनकी संख्या का अंदाजा नहीं है। उन्होंने कहा, 'उन्हें बचाने का हमारा काम अभी भी शेष है।'
मुंबई के दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगदले ने बताया कि दमकल कर्मियों ने मलबे से छह से आठ साल उम्र के दो बच्चों निकाला। उन्होंने कहा, 'दोनों बच्चों को 108 एम्बुलेंस में सर जेजे अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।' बचाव कार्य के दौरान एक दमकलकर्मी घायल भी हुआ है।