फिर सामने आया हिजबुल कमांडर बुरहान वानी, वीडियो में उगला जहर

शुक्रवार, 10 जून 2016 (07:45 IST)
नई दिल्ली। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप डिविजनल कमांडर बुरहान वानी एक नया वीडियो सामने आया है। अपने नए वीडियो में आतंकी बुरहान वानी ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए धमकी दी है कि वो आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस पर हमले तेज करेगा। उसका दावा है कि उसके साथी आतंकियों के पकड़े जाने से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
 
बुरहान वानी दक्षिण कश्मीर में आतंकी गुट का सबसे बड़ा सरगना है। कई दिनों से गायब वानी ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर भारतीय सेना के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी चुनौती दी है। इस वीडियो में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी बोल रहा है कि इंडियन आर्मी हमारी दुश्मन है, लेकिन पुलिसवाले भी हमारे खिलाफ कार्रवाई करते हैं और अब वो उनपर भी हमला करेगा।
 
22 साल के वानी को घाटी में हिजबुल का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है। 6 मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहना वानी एक कुर्सी पर बैठा है और उसकी टांगें बेडशीट से ढकी हैं। उसके दोनों तरफ दो ऑटोमैटिक राइफल्स रखी हैं।
 
वानी ने दावा किया है कि पिछले महीने उसने कई हमलों को अंजाम दिया, जिसमें सेना और पुलिस को निशाना बनाया था। इसमें उसके कई साथी भी मारे गए। उसने कश्मीरियों को आगाह करते हुए कहा कि वो सेना और पुलिस से दूर रहे हैं क्योंकि वो कभी भी इन पर हमला कर सकता है।
 
सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वायरल हुए इस वीडियो में वानी बीएसएफ के उस दावे को खारिज कर रहा है कि उसके निशाने पर अमरनाथ यात्री हैं। हालांकि, बुरहान ने दावा किया कि घाटी में सैनिक कॉलोनी और पंडितों के लिए अलग टाउनशिप को निशाना बनाया जाएगा।
 
हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मुताबिक यदि सैनिक कॉलोनी या इजरायल की तर्ज पर पंडितों के लिए अलग कॉलोनियों की स्थापना होगी, तो वह उसको निशाना बनाएंगे। पंडित यहां आ सकते हैं और उनके संबंधित स्थानों में रह सकते हैं।
 
पिछले साल भी बुरहान की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, जिसमें वो अपने साथी आतंकियों के साथ नजर आ रहा था। बता दें कि बुरहान दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल शहर का रहने वाला है।  2010 में 10वीं परीक्षा से पहले घर छोडकर भाग गया था। और आतंकी संगठन हिजबुल मुझाहिदीन में शामिल हो गया था। उसने सोशल मीडिया के जरिए नए लड़कों की भर्ती शुरू की। खासकर दक्षिण कश्मीर में नए पढ़े लिखे हाइटेक लड़के शामिल किए। 2013 में 31 लड़कों ने आतंकवाद की राह पकड़ी। तो वहीं 2015 में 66 से ज्यादा लड़के आतंकी बन गए।
 
हालांकि सेना ने कई आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया और कुछ को गिरफ्तार किया। लेकिन चिंता की बात ये है कि इससे आतंकी गुट पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। हिजबुल कमांडर बुरहान वानी ने कहा है कि मेरे एक साथी तारीक पंडित ने कुछ आतंकी समर्थकों को गिरफतार करवाया, लेकिन इससे संगठन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
इस वीडियो के सामने आने के बाद हिजबुल के खात्मे को लेकर चलाए जा रहे सेना के अभियान को झटका लग सकता है। अभी तक ऐसा माना जा रहा था कि सेना ने हिजबुल के बुरहान ग्रुप के आतंकियों का पूरी तरह सफाया कर दिया है। लेकिन हकीकत ये है कि बुरहान जैसे कई लड़के आतंकी बन कर सुरक्षाबलों को चुनौती दे रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें