रियासी जिले में शिवखोड़ी तीर्थस्थान से वापस दर्शनार्थियों को लेकर वापस लौट रही एक यात्री बस पर आतंकियों के कथित हमले के उपरांत यात्री बस के गहरी खाई में गिरने से 10 की मौत हो गई जबकि 33 अन्य जख्मी हो गए। यात्री बस पर दावा घटनास्थल नी गोलियों के कुछ खोल मिलने के आधार पर किया जा रहा है। फिलहाल इसी जांच जारी है कि यह गोलियों के खोल ताजा हैं या पुराने हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम रियासी जिले में संदिग्ध आतंकी हमले के बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यहां शिव खोड़ी से वापस लौट रही बस को आतंकियों ने निशाना बनाया। आतंकियों ने कथित तौर पर बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की। फायरिंग के दौरान बस ड्राइवर के सिर पर गोली लगने के कारण बस गहरी खाई में गिर गई। हादसा पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के निकट पेश आया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस पर रियासी जिले के तेरयाथ के कांडा इलाके में चांदी मोड़ के पास हमला हुआ। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने बस पर गोलीबारी की, जिसमें चालक घायल हो गया और वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। अधिकारियों ने बताया, "बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। उनमें से कुछ को गोली भी लगी है।"
इस बीच, बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है और सुरक्षा बलों के अतिरिक्त बल भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की।