एक जिंगल था, कुछ साल पहले। जब हम छोटे थे और चॉकलेट खाने का मन हुआ करता था। जब भी वो जिंगल टीवी के विज्ञापन में बजता था आबोहवा में चॉकलेट की मिठास घुल जाती थी।
कुछ खास है हम सभी में, कुछ बात है हम सभी में, क्या स्वाद है जिंदगी में
शुक्रवार की शाम से एक बार फिर से बचपन की धुन घरों में बजने लगी है। सुनकर हर कोई अपने बचपन में और उस दौर में पहुंच रहा है।
दरसअल, 90 के दशक का कैडबरी का विज्ञापन एक बार फिर लौट आया है। नए वर्जन और कलेवर में इसे खूब पसंद किया जा रहा है। जबकि उस दौर में भी यह बेहद लोकप्रिय हुआ था और घर घर में पसंद किया जाता था।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कैडबरी का ये नया विज्ञापन, 90 के दशक के कैडबरी के विज्ञापन का ही ट्विस्टिड वर्जन है। याद दिला दें कि पुराने विज्ञापन में एक पुरुष क्रिकेट खेलता दिखता है और उसके छक्का मारने पर एक लड़की खुशी से प्ले ग्राउंड पर आकर डांस करती है और आखिर में क्रिकेटर को कैडबरी डेयरी मिल्क खिलाती है।
क्या है नए वीडियो में?
नए वीडियो में इसे बिल्कुल उल्टा कर दिया गया है, जिसमें महिला क्रिकेट मैच चल रहा है, जहां एक महिला क्रिकेटर के 99 रन पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद वह अगली गेंद पर वो छक्का मारती है। ये देखकर एक दर्शक, जिसके हाथ में चॉकलेट है, वो खुश होकर प्ले ग्राउंड में दौड लगाकर डांस करने लगता है। वहीं शख्स वीडियो के आखिर में छक्का मारने वाली क्रिकेटर को चॉकलेट खिलाता है।
जबकि इस दौरान बजने वाले गाने के बोल और धुन वही है, जो बेहद सुंदर और मेलोडी से भरी हुई है। दरअसल, इस विज्ञापन को अब महिला सशक्तिकरण के तौर पर देखा जा रहा है। एक समय होता था जब क्रिकेट में पुरुषों का दबदबा रहता था, मगर अब देश की महिलाएं भी खेल में आगे बढ़ रही हैं।