बड़ी खबर! इंसानों के खाने लायक नहीं है रेलवे का खाना

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (14:30 IST)
नई दिल्ली। कैग ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि ट्रेन में परोसा जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है। कैग और रेलवे की संयुक्त टीम ने यह रिपोर्ट 74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों का मुआयना करने के बाद जारी की है।  
 
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की ओर से संसद में रखी गई रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ट्रेन में परोसा जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूषित खाद्य पदार्थों, रिसाइकिल किया हुआ खाद्य पदार्थ और डब्बा बंद व बोतलबंद वस्तुओं का उपयोग उस पर लिखी इस्तेमाल की अंतिम तारीख के बाद भी धड़ल्ले से किया जा रहा है।
 
रिपोर्ट के अनुसार, जांच में यह भी पाया गया है कि रेलवे परिसरों और ट्रेनों में साफ-सफाई का बिलकुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसके अलावा, ट्रेन में बिक रहीं चीजों का बिल न दिए जाने और फूड क्वॉलिटी में कई तरह की खामियों की भी शिकायतें हैं। 
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे में बेचे जा रहे पेय पदार्थों को तैयार करने के लिए नल से सीधे अशुद्ध पानी का इस्तेमाल किया जा रहा था। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशनों पर कूड़ेदान भी ढके हुए नहीं थे और उनकी नियमित अंतराल पर सफाई नहीं हो रही थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें