अधिकारियों ने बताया कि सत्र 24, 25, 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार के प्रदर्शन से जुड़ी 14 लंबित कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट सदन में पेश की जाएंगी। कहा जा रहा है कि सत्र के पहले 2 दिन 24-25 फरवरी को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। 26 फरवरी को शिवरात्रि की छुट्टी के बाद भाजपा की सरकार कैग रिपोर्ट पेश करेगी।