क्या CM रेखा गुप्ता ने PM मोदी को साबित किया झूठा, आतिशी ने पूछा सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (13:30 IST)
Atishi attacks Rekha Gupta : दिल्ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री आतिशी ने पहली बैठक में महिलाओं से किया वादा पूरा नहीं करने पर दिल्ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्‍डा को झूठा साबित कर दिया। आप नेता ने सवाल किया कि महिलाओं के खाते में 2500 रुपए कब आएंगे। 
 
आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि CM रेखा गुप्ता ने मोदी जी और नड्डा जी को झूठा साबित किया। उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने शपथ ली और शाम को कैबिनेट की बैठक हुई लेकिन इसमें महिलाओं को 2500 रुपए देने वाली योजना पारित नहीं हुई।
 
आप नेता ने कहा कि कल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने साबित कर दिया कि मोदी जी की गारंटी कोई गारंटी नहीं बल्कि एक जुमला होता है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने मोदी जी और नड्डा जी को झूठा साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली एक ही सवाल पूछ रही है, महिलाओं के खाते में 2500 रुपए कब आयेंगे?
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी को द्वारका की रैली में वादा किया था कि बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने की योजना पारित हो जाएगी। बीजेपी के अध्यक्ष JP नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में ही दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने की योजना पारित हो जाएगी। 
 
आतिशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, मोदी जी ने वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए महीना देने की योजना पहली कैबिनेट बैठक में पास होगी। कल पहली कैबिनेट हो गई, पर 2500 रुपए की योजना पास नहीं हुई। रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री बनने के पहले ही दिन, पूरे देश को दिखा दिया कि मोदी जी की गारंटी झूठी थी। अब सवाल ये है—8 मार्च तक सभी महिलाओं के खातों में 2500 रुपए आयेंगे या फिर मोदी जी की एक और गारंटी जुमला साबित होगी?
क्या बोलीं रेखा गुप्ता : मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस पर कहा कि 15 साल कांग्रेस का राज रहा 13 साल AAP ने राज किया, अपना कार्यकाल देखें हमें 1 दिन में प्रश्न करने वाले ये कौन लोग हैं? जिन्होंने दिल्ली का सर्वनाश कर दिया, जनता के अधिकारों को हनन किया और काम नहीं किया वे एक दिन में हम पर उंगली उठाएंगे? ये हम हैं जिन्होंने पहले दिन शपथ लेते ही, कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी। इन्हें हमसे सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है दिल्ली की चिंता अब हम करेंगे।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी