बेहद मुश्किल ट्रेनिंग से गुजरी हैं चौहान
कैप्टन शिवा चौहान ने 2 जनवरी 2023 को कठिन ट्रेनिंग के बाद अग्रिम पंक्ति का पद हासिल किया। इस ट्रेनिंग में उन्होंने बर्फ की दीवार पर चढ़ना, हिमस्खलन और हिमस्खलन बचाव और उत्तरजीविता का प्रशिक्षण लिया है। कैप्टन चौहान बंगाल सैपर हैं। उनके नेतृत्व में सैपर्स की टीम ग्लेशियर में कई युद्ध इंजीनियरिंग कार्यों के लिए जिम्मेदार होगी।
पीएम मोदी और रक्षामंत्री ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने कैप्टन शिवा चौहान को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, शिवा चौहान की तैनाती पर गर्व है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली वे पहली भारतीय महिला हैं।
रक्षामंत्री सिंह ने ट्वीट किया- शानदार खबर, मुझे ये देखकर काफी खुशी हो रही है कि अधिक महिलाएं सशस्त्र बलों में शामिल हो रही हैं और हर चुनौती का डटकर सामना कर रही हैं। यह उत्साहजनक संकेत है। कैप्टन शिवा चौहान को मेरी शुभकामनाएं।