नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कैश की किल्लत दिखाई देर रही है। अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम में मई महीने के पहले हफ्ते में ही एटीएम खाली होने लगे हैं। नकदी की तलाश में लोग एटीएम दर एटीएम भटक रहे हैं।
बैंक अधिकारियों के अनुसार, गुवाहाटी में रिजर्व बैंक द्वारा कैश की आपूर्ति में देरी से ज्यादातर पूर्वोंत्तर राज्यों में नोट का संकट दिखाई दे रहा है। एसबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हमारे पास पुराने नोट है लेकिन एटीएम डालने के लिए नए नोटों की आवश्यकता है। हमने गुवाहाटी में आरबीआई से कहा है कि वो अलग-अलग मूल्य के नए नोट जल्द से जल्द भेजें।