Mahua Moitra : विपक्षी सांसदों का आरोप- महुआ मोइत्रा से पूछे गए गंदे सवाल, बैठक में हंगामा, वॉकआउट

गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (17:51 IST)
Cash For Query Ethics Committee Verbal Spat Between Mahua Moitra  : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में गुरुवार (2 नवंबर) को एथिक्स कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जोरदार हंगामे की खबर है। विपक्ष दलों के सांसदों ने मीटिंग से वॉकआउट कर दिया। महुआ मोइत्रा भी बैठक से बाहर आ गईं। विपक्षी सांसदों ने बैठक में पूछे गए प्रश्नों पर सवाल उठाए। 
 
बीएसपी के सांसद दानिश अली ने आरोप लगाया कि चेयरमैन और बीजेपी के सांसद विनोद कुमार सोनकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से अनैतिक सवाल पूछे रहे थे। इस कारण बैठक के दौरान हंगामा हुआ।
 
विपक्षी सांसदों ने कहा कि कमेटी ने मोइत्रा से व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछे और एक सांसद ने तो बैठक की जानकारी तभी मीडिया को लीक कर दी, जब बैठक चल रही थी। 
 
रात में किससे बात करती हो : बैठक से बाहर आने के बाद महुआ ने कहा कि यह किस तरह की बैठक थी? वे हर तरह के गंदे सवाल पूछ रहे हैं। बैठक से बाहर आए बसपा सांसद दानिश अली ने दावा किया कि मीटिंग में महुआ मोइत्रा से सवाल किया गया कि वे रात में किससे बात करती हैं। 
 
खुद को बताया निर्दोष : मीडिया खबरों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने संसदीय समिति को बताया कि यह आरोप वकील जय अनंत देहाद्रई की दुश्मनी से प्रेरित है, क्योंकि उन्होंने उनके साथ अपने व्यक्तिगत संबंध तोड़ दिए थे। 
 
इन सांसदों का मिला समर्थन : बैठक में महुआ मोइत्रा रेड्डी और बसपा के दानिश अली सहित कुछ विपक्षी सांसदों का समर्थन मिला, जबकि वीडी शर्मा सहित कुछ भाजपा सदस्य चाहते थे कि वे आरोपों के मूल भाग का जवाब दें और व्यक्तिगत संबंधों के बारे में न बताएं। 
 
क्या थे आरोप : भाजपा सांसद दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि मोइत्रा द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गए 61 प्रश्नों में से 50 प्रश्न अडाणी समूह पर केंद्रित थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी