सीबीआई के समक्ष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की शिकायत के छ: माह बाद एजेंसी ने कंपनी के निदेशकों- सभ्य सेठ, रीता सेठ, कृष्ण कुमार सिंह, रवि सिंह एवं एक अन्य कंपनी द्वारका दास सेठ एसईजेड इनकॉर्पोरेशन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी ने 2007-12 के बीच ओबीसी से विभिन्न तरह के कर्ज लिए।