Manipur Violence : CBI कर रही हिंसा से जुड़े 6 मामलों की जांच, नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (18:01 IST)
Manipur Violence Case : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) मणिपुर में हिंसा से जुड़े 6 मामलों की जांच कर रहा है और उसने इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सौंपे गए 6 मामलों की जांच के लिए जून में डीआईजी-रैंक के एक अधिकारी के तहत एक विशेष जांच दल का गठन किया था।
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत संघीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने राज्य पुलिस से प्राथमिकियों को अपने अख्तियार में ले लिया और आगे जांच की जा जारी है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई नाजुक परिस्थितियों में इन मामलों की जांच कर रही है और इस स्थिति को देखते हुए उसने प्राथमिकी पुन: दर्ज किए जाने के एक महीने बाद भी उन्हें सार्वजनिक नहीं किया है।
 
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सौंपे गए छह मामलों की जांच के लिए जून में डीआईजी-रैंक के एक अधिकारी के तहत एक विशेष जांच दल का गठन किया था। उन्होंने कहा कि एजेंसी की टीम कठिन परिस्थितियों में मामलों की जांच कर रही है और उन्हें अक्सर शत्रुतापूर्ण भीड़, नाकाबंदी एवं विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ता है और जातीय आधार पर बंटे राज्य में गवाहों को ढूंढना मुश्किल है।
 
एक अधिकारी ने कहा, अब तक सीबीआई ने मणिपुर हिंसा से संबंधित छह प्राथमिकी के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। इन मामलों में जांच जारी है। मणिपुर में करीब तीन महीने से जारी जातीय हिंसा के कारण 150 से भी अधिक लोगों की मौत हुई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी