4 राज्यों में CBI के छापे, 1 करोड़ रुपए की नकदी, गहने जब्त

बुधवार, 25 नवंबर 2020 (21:49 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के 2 अलग-अलग मामलों में 4 राज्यों में की गई छापेमारी के दौरान बुधवार को 1 करोड़ रुपए की नकदी के साथ ही गहने और निवेश संबंधी दस्तावेज जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: PM मोदी ने गांधी-नेहरू परिवार पर साधा निशाना, बोले- रायबरेली कारखाने में पहला कोच 2014 के बाद बना
उन्होंने कहा कि यह छापेमारी रेलवे के एक अभियंता और भारतीय पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामलों में की गई।
ALSO READ: चीन से तनाव के बीच भारत ने US से लीज पर लिए बेहद खतरनाक Predator Drones, LAC पर हो सकते हैं तैनात
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी बिहार, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में आरोपी अधिकारियों और उनके सहयोगियों के परिसरों पर की गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी