क्या है बीमा घोटाला? : यह मामला वर्ष 2018 का है, जब सत्पाल मलिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे। इस कथित बीमा घोटाले में सीबीआई ने 2 बीमा कंपनियों को आरोपी बनाया है। दरअसल, जम्मू कश्मीर सरकार के कर्मचारियों एवं उनके परिवार से जुड़ी बीमा योजना में पूर्व राज्यपाल ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था।
महंगी पड़ी सरकार पर टिप्पणी : बताया जा रहा है कि मलिक को सरकार पर टिप्पणी करना महंगा पड़ा। पिछले दिनों मलिक ने एक साक्षात्कार में पुलवामा हमले पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि सीआरपीएफ जवानों को विमान उपलब्ध करवाए जाते तो यह हादसा नहीं होता। इस हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मलिक ने आरोप लगाया था कि 2019 में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हुआ हमला सिस्टम की अक्षमता और लापरवाही का परिणाम था। (वेबदुनिया)