ऋण योजना में मोदी के नाम का गलत इस्तेमाल, प्राथमिकी दर्ज

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (14:24 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के नाम पर ऋण योजना के जरिये लोगों को कथित रूप से ठगने के आरोप में सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
 
जांच एजेंसी को प्रधानमंत्री कार्यालय से करीब 11 महीना पहले एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप था कि योजना में प्रधानमंत्री के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है।
 
शिकायत के अनुसार योजना के दोषियों ने कथित रूप से पिछले साल 11 जुलाई को देश के एक प्रमुख अखबार में योजना का कथित भ्रामक विज्ञापन दिया था, जिसमें प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत कर्ज की पेशकश की गई थी और कोई भी सत्यमेव ग्रुप की वेबसाइट  पर लॉगिन कर किसी तरह के शुल्क के बिना, शून्य प्रतिशत ब्याज पर बिना किसी गारंटर के, 12 घंटा के अंदर 60 प्रतिशत छूट के प्रावधान के साथ इसका लाभ उठा सकता था।
 
इसमें आरोप है, 'यह स्पष्ट तौर पर धोखाधड़ी/फर्जीवाड़ा का मामला प्रतीत होता है जिसमें प्रधानमंत्री के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी