सीबीएसई ने राष्ट्रीय राजधानी सहित पांच क्षेत्रों के 10वीं के नतीजे घोषित किए। इस साल 90.95 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है, जबकि पिछले साल 96.21 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इलाहाबाद, चेन्नई, देहरादून और त्रिवेंद्रम क्षेत्रों के भी नतीजे आज घोषित किए गए।
इस बार 10वीं की परीक्षा में 16,67,573 छात्र विद्यार्थी शामिल हुए थे। बीते 28 मई को बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे और इसमें भी पास होने के प्रतिशत में गिरावट आई थी।