लोगों ने बताया कि सीबीएसई की तीनों साइटों में से कोई भी साइट नहीं खुल रही है। हम रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। इंदौर में अभय नाम के एक विद्यार्थी ने बताया कि परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उत्सुकता थी, मगर साइट नहीं खुलने के कारण हम रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। इससे हमें काफी निराशा हुई है। परिजन भी इससे काफी परेशान हैं। देशभर में यही स्थिति है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम नहीं देख पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में 90.95 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं।