केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
इस परीक्षा में नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा ने 498 अंक (500 में से) हासिल किए। 497 अंकों के साथ 7 विद्यार्थी तीसरे स्थान पर रहे। इस साल 83.01 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि पिछले साल यह प्रतिशत 82.02 प्रतिशत था।
त्रिवेंद्रम के सबसे अधिक 97.32 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। चेन्नई दूसरे स्थान पर रहा, यहां 93.87 प्रतिशत तथा तीसरे स्थान पर दिल्ली है, जहां 89 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की।
इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा 25 अप्रैल को हुई थी और इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि परिणाम देर से आएंगे, लेकिन सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा था कि नतीजे समय पर ही आएंगे। जानकारी के मुताबिक 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम 28 या 29 मई को घोषित किए जाने की संभावना है।