2 मार्च से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (08:56 IST)
नई दिल्ली। दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होंगी। सीबीएसई ने आज यहां एक बयान में कहा कि 8,17,941 लड़के और 5,55,912 लड़कियां कक्षा दसवीं के बोर्ड इम्तिहान में बैठेंगे।
पिछले साल 13,28,970 विद्यार्थी दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा बारहवीं के बोर्ड इम्तिहान में 10,40,368 विद्यार्थी शामिल होंगे जिनमें 6,07,383 लड़के हैं।
 
बयान के अनुसार पिछली बार की तुलना में इस बार 1.01 फीसदी अधिक छात्र बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। (भाषा)
    

वेबदुनिया पर पढ़ें