चुनाव के कारण आगे बढ़ी सीबीएसई की परीक्षा

सोमवार, 9 जनवरी 2017 (17:52 IST)
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू होंगी।
 दसवीं कक्षा की परीक्षाएं नौ मार्च से 10 अप्रैल तक होंगी, जबकि बारहवीं की परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक होंगी। सीबीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार, दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 16 लाख 67 हजार 573 परीक्षार्थी होंगे, जबकि 12वीं की परीक्षा में 10 लाख 98 हजार 420 परीक्षार्थी भाग लेंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें