Celebration of colors at Shri Banke Bihari Temple : राधा-कृष्ण की नगरी में चारों तरफ धमाल मचा हुआ है। देश-विदेश से आए कान्हा के भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। श्री बांके बिहारी मंदिर में रंगभरी एकादशी पर ठाकुर जी चांदी और सोने की पिचकारी से होली खेल रहे हैं। मंदिर प्रांगण में भक्तों का सैलाब ठाकुर जी की एक झलक देखने को बेताब नजर आ रहा है।
प्रभु की इस लीला को देखकर भक्त हर्षित और प्रफुल्लित नजर आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि भक्तों की बेरंग जिंदगी में ठाकुर जी अपना रंग भर देते हैं। मंदिर में रंगों की बौछार रूपी प्रसाद पाकर भक्त झूमते-नाचते नजर आ रहे हैं। कहीं फूलों की होली खेली जा रही है तो कहीं प्राकृतिक टेसू के फूलों से बने रंग के समुद्र में भक्त गोते लगा रहे हैं।