WHO का एंड-टीबी लक्ष्य हासिल करने में विफल रहा भारत, 204 में से 15 देश ही रहे सफल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 20 मार्च 2024 (18:36 IST)
World Health Organization's end-TB target : भारत में 2015 से 2020 के बीच ट्यूबरक्यूलोसिस (TB) के मामलों में 0.5 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई और देश 2020 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का एंड-टीबी लक्ष्य हासिल में विफल रहा। 'द लांसेट इंफेक्शियस डिजीज़' पत्रिका में प्रकाशित एक नए वैश्विक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। अध्ययन में शामिल 204 देशों में से केवल 15 ही 2020 तक टीबी के मामलों में कमी लाने का लक्ष्य हासिल कर पाए जबकि 17 देशों ने मृत्यु दर में कमी लाने का लक्ष्य हासिल किया।
 
2030 तक टीबी से मौतों में 90 प्रतिशत और मामलों की दर में 80 प्रतिशत की कमी लाना है : डब्ल्यूएचओ की टीबी उन्मूलन रणनीति का लक्ष्य 2015 के आधारभूत आंकड़ों की तुलना में 2030 तक टीबी से होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत और मामलों की दर में 80 प्रतिशत की कमी लाना है। 2020 के लक्ष्य में टीबी मामलों की दर में 20 प्रतिशत जबकि मृत्युदर में 35 प्रतिशत की कमी लाना था।
ALSO READ: WHO ने कोरोनावायरस के 'जेएन.1' स्वरूप को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' दिया करार
टीबी के मामलों की संख्या 2020 में प्रति एक लाख की आबादी पर 213 थी : नवीनतम अध्ययन में अनुमान लगाया गया है कि भारत में सभी उम्र के लोगों के बीच टीबी के मामलों की संख्या 2020 में प्रति एक लाख की आबादी पर 213 थी, जो कि (भारत के लिए) डब्ल्यूएचओ के लक्ष्य यानी प्रति एक लाख जनसंख्या पर 171 मामलों से काफी ऊपर है। इसके अलावा भारत में टीबी से साढ़े तीन से पांच लाख लोगों की मौत हुई, जो निर्धारित लक्ष्य 2.7-3.2 लाख से काफी ज्यादा रहीं।
ALSO READ: China Pneumonia Outbreak : क्या चीन में रहस्यमयी बीमारी से मौतों की संख्या को छुपा रहा है चीन? WHO को दी जानकारी
टीबी के मामलों में कमी लाने वाले 15 में से 11 देश उप-सहारा अफ्रीका के : यह अध्ययन 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस से पहले प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में शामिल 204 देशों में से केवल 15 ही 2020 तक टीबी के मामलों में कमी लाने का लक्ष्य हासिल कर पाए जबकि 17 देशों ने मृत्यु दर में कमी लाने का लक्ष्य हासिल किया। अध्ययनकर्ताओं ने कहा कि टीबी के मामलों में कमी लाने वाले 15 में से 11 देश उप-सहारा अफ्रीका के थे।
ALSO READ: बच्‍चों में ई-सिगरेट के बढ़ते चलन पर WHO की चेतावनी
अध्ययनकर्ताओं ने कहा कि 2020 में वैश्विक स्तर पर टीबी के कुल जितने मामले सामने आए, उनमें से 37 प्रतिशत 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के बीच से आए, जबकि मौत के भी 57 प्रतिशत मामले इसी आयु वर्ग के बीच से आए। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी