कारों पर लगेगा 15 प्रतिशत जीएसटी उपकर

सोमवार, 27 मार्च 2017 (23:18 IST)
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को 01 जुलाई से लागू करने की तैयारी कर रही सरकार ने मोटर कारों और अन्य मोटर वाहनों पर भी अधिकतम 15 प्रतिशत उपकर लगाने का प्रस्ताव किया है। जीएसटी से जुड़े चार विधेयक आज लोकसभा में पेश किए गए। 
 
इसमें राज्यों को क्षतिपूर्ति के लिए जीएसटी दर पर उपकर लगाने का प्रावधान किया गया है। इसी के तहत मोटर कारों और अन्य मोटर वाहनों पर अधिकतम 15 फीसदी उपकर लगाने का प्रस्ताव किया गया है। इसमें रेसिंग कार और स्टेशन वैगन भी शामिल हैं। हालांकि चालक समेत 10 या इससे ज्यादा लोगों की क्षमता वाले वाहनों को इससे बाहर रखा गया है। 
 
जीएसटी की दर 20 प्रतिशत रखने का प्रस्ताव किया गया है लेकिन इसमें कहा गया है कि वित्तीय अपात स्थिति में यह अधिकतम 40 प्रतिशत भी हो सकता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें