खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार ने बुधवार को हज यात्रियों के लिए वीआईपी कोटे को खत्म कर दिया है। ऐसे में अब वीआईपी यात्रियों को अब आम हज यात्रियों की तरह यात्रा करनी होगी। भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के साथ-साथ हज कमेटी को आवंटित वीआईपी कोटे को खत्म करने का फैसला किया गया है।
साल 2012 में 5000 वीआईपी कोटे को लागू किया गया था, मगर अब इस कोटे को अब खत्म कर दिया गया है। अब वीआईपी कोटे की सीटों को आम जनता में सीधे आवंटित किया जाएगा। इस बात का खुलासा केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी ने किया है।
साल 2019 में 24 लाख लोगों ने वार्षिक यात्रा में हिस्सा लिया था।वहीं इस साल भारत से 1.75 लाख लोगों के यात्रा करने की संभावना है. उत्तर प्रदेश से 30 हजार यात्री हज के सफर के लिए सऊदी अरब का रुख कर सकेंगे।देशभर में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 30 हज़ार से अधिक यात्री हज पर जाएंगे।
Edited By : Chetan Gour