देश में जनसंख्या के मुकाबले कितने हैं चिकित्सक, संसद में सरकार ने दिया यह जवाब...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 3 अगस्त 2024 (00:56 IST)
Central government's statement regarding doctors in the country : स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि देश में चिकित्सक और जनसंख्या का अनुपात विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानक से बेहतर है और भारत में 836 लोगों पर एक चिकित्सक है। डब्ल्यूएचओ मानक के अनुसार 1000 लोगों पर एक चिकित्सक होना चाहिए।
ALSO READ: लोकसभा में किस बात को लेकर भिड़ गए रवनीत और चन्नी
पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुलाई, 2024 तक राज्य चिकित्सा परिषदों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से 13,86,136 एलोपैथिक चिकित्सक पंजीकृत हैं।
 
देश में 731 मेडिकल कॉलेज : उन्होंने कहा, पंजीकृत एलोपैथिक चिकित्सकों की 80 प्रतिशत उपलब्धता और लगभग 5.65 लाख आयुष डॉक्टरों की उपलब्धता मानते हुए देश में चिकित्सक-जनसंख्या अनुपात लगभग 1:836 है, जो डब्ल्यूएचओ मानक 1:1000 से बेहतर है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में 731 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें अभी 1,12,112 एमबीबीएस सीट हैं। इसके अलावा 72,627 पीजी सीट हैं।
ALSO READ: केंद्र सरकार ने SC और HC को भेजी जजों की छुट्टियों पर संसदीय समिति की रिपोर्ट
157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी : चिकित्सा शिक्षा सुविधाओं को बढ़ाने और चिकित्सा मानकों को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में जिला/रेफरल अस्पतालों को ‘अपग्रेड’ करके नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की खातिर केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) शामिल है, जिसके तहत 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है और 109 पहले से ही काम कर रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी