Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) की विदाई की खबरों के बीच भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से मूसलधार बारिश (rains) का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है जिसके चलते इसी 9 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत अनेक राज्यों में मध्यम बारिश हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को 8 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में असाधारण रूप से भारी वर्षा (बारिश की मात्रा 12 सेमी से अधिक) होने की संभावना है। असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी 6 अक्टूबर को यानी कि आज अत्यधिक भारी वर्षा के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा गुलमर्ग, धर्मशाला, मुक्तेश्वर, पीलीभीत औराई, अशोकनगर, इंदौर, वडोदरा और पोरबंदर से होकर गुजर रही है। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तरप्रदेश, पश्चिम मध्यप्रदेश, गुजरात राज्य, पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शुक्रवार को असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, अरुणाचलप्रदेश, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उत्तरी ओडिशा, झारखंड, बिहार, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है।