उत्तरकाशी (उत्तराखंड)। उत्तराखंड में सालाना चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुरू हो गई। श्रद्धालुओं के पूजा-पाठ के लिए यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के पट बुधवार को खोल दिए गए। गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर के संबंधित अधिकारियों ने बताया कि ठंडे मौसम की वजह से पिछले करीब छ: महीने से बंद पड़े गंगोत्री मंदिर के दरवाजे दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए गए, वहीं यमुनोत्री मंदिर के दरवाजे दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर खोले गए।