छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच सोमवार को बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं और एक पांच लाख का इनामी नक्सली एक महिला नक्सली के साथ गिरफ्तार हुआ। इसके अलावा मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। साथ ही कई नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया जा रहा है।
स्पेशल टीम को नक्सलियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 5-6 अगस्त की रात पुलिस टीम का नक्सलियों से सामना हुआ, जिसमें इन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।
नक्सलियों के शवों के पास से 16 हथियार भी बरामद किए गए हैं। इनमें तीन ऑटोमेटिक गन, दो देसी कट्टे, 12 राइफल, 4 IED और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।