इस वेबसाइट से सावधान! दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम हो रही है ठगी...

Webdunia
शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (19:52 IST)
नई दिल्ली। बढ़ती बेरोजगारी के दौर में कुछ शातिर लोग भोलेभाले युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। 
 
दरअसल, दिल्‍ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाने का मामला सामने आया है। दिल्ली मेट्रो ने भी लोगों से इस तरह की वेबसाइट्‍स के झांसे में नहीं आने की सलाह दी है। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्‍पष्‍टीकरण तो दिया ही साथ ही लोगों से इस तरह की वेबसाइटों के झांसे में नहीं आने की अपील की है। 
 
डीएमआरसी के मुताबिक हाल ही में पता चला है कि https://dmrccareer.in नाम से एक फर्जी रिक्रूटमेंट वेबसाइट बनाई गई है। इस साइट को बनाने के लिए डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट की नकल करने की कोशिश भी की गई है। यह वेबसाइट भोलेभाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम ठगी कर रही है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख