अब सीबीआई के हवाले छोटा राजन, उगलेगा कई राज

शनिवार, 7 नवंबर 2015 (10:52 IST)
नई दिल्ली। डॉन छोटा राजन को अब कुछ दिनों के लिए सीबीआई के मु्ख्‍यालय में रहना होगा। राजन को इंडोनेशिया के बाली शहर से यहां लाए जाने के एक दिन बाद एक अदालत ने शनिावर को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

55 वर्षीय गैंगस्टर का असली नाम राजेन्द्र सदाशिव निकाल्जे है। वह 27 वर्ष से फरार था। उसे 25 अक्तूबर को इंडोनेशिया के बाली शहर में गिरफ्तार करने के बाद कल स्वदेश वापस लाया गया।
 
सुरक्षा कारणों के मद्देनजर मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई सीबीआई मुख्यालय में की। मजिस्ट्रेट ने राजन को सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
 
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘सीबीआई को राजन के खिलाफ मामलों में से एक मामले में उसकी हिरासत मिल गई है।’ राजन के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में दर्ज हत्या, रंगदारी और नशीले पदार्थों की तस्करी के 70 से ज्यादा मामलों में मुकदमा चलाने के लिए उसे देश लाया गया है। वह एक समय में दाऊद इब्राहीम का निकट सहयोगी था।
 
राजन को कल सीधे सीबीआई मुख्यालय लाया गया था जहां उसके साथ प्रारंभिक दौर की पूछताछ की गई। राजन की 25 अक्टूबर को बाली में गिरफ्तारी के बाद भारत ने उसे वहां से शीघ्र स्वदेश भेजे जाने के लिए दबाव बनाया था। हालांकि बाली के पास के एक पर्वत पर स्थित ज्वालामुखी से राख और गुबार निकलने के कारण बाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिए जाने की वजह से उसके निर्वासन में देरी हुई।
 
राजन के दिल्ली पहुंचने के बाद उसे सीबीआई के इंटरपोल विभाग की एहतियातन हिरासत में रखा गया है और तब तक रखा जाएगा जब तक कथित रूप से फर्जी पासपोर्ट रखने का मामला दर्ज करने और महाराष्ट्र सरकार द्वारा सौंपे गए मामलों की जांच संभालने के लिहाज से कानूनी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जातीं।
 
इससे पूर्व प्रवक्ता ने बताया था कि राजन चिकित्सकीय रूप से पूरी तरह स्वस्थ है और उसे डायलिसिस की कोई आवश्यकता नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें