मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बोले, ट्रंप-मोदी के रोड शो में लाखों जुटेंगे

Webdunia
शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (23:28 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के वीडियो ट्वीट के मुताबिक अहमदाबाद में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाई अड्डे से मोटेरा स्टेडियम तक ऐतिहासिक रोड शो में लाखों भारतीय नागरिक शामिल होंगे।

रोड शो के बाद मोदी और ट्रंप स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में कहा था कि मोदी ने उनसे कहा था कि उनके भारत दौरे पर आने पर एक करोड़ लोग उनका स्वागत करेंगे।

रूपाणी के वीडियो ट्वीट के अनुसार, ‘जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत के अहमदाबाद पहुंचेंगे तो दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से मिलेगा। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए 100 कलाकार इकट्ठा होंगे और लाखों नागरिक भव्य रोड शो का गवाह बनेंगे, हजारों कलाकार भारत की अनेकता का प्रदर्शन करेंगे और फिर मोदी और ट्रम्प सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम से दुनिया को संबोधित करेंगे।

राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी वॉइस-ओवर के साथ तैयार किया गया 55-सेकंड के प्रचार वीडियो को मुख्यमंत्री रूपाणी ने ट्‍विटर पर साझा किया। इसके पहले भी वे ऐसे कई वीडियो साझा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया दो गतिशील लोकतंत्रों के गहरे होते संबंधों का गवाह बनेगी। आइए भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण क्षणों में डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प का स्वागत करें।

मैरीलैंड के जॉइंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार को बात करते हुए ट्रंप ने जिक्र किया था कि मोदी ने उनसे कहा कि हमारे स्वागत के लिए हवाई अड्डे और स्टेडियम के बीच 70 लाख लोग होंगे। बाद में उन्होंने लोगों की संख्या एक करोड़ कर दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे कहते हैं कि दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम तक के रास्ते में 60 लाख से एक करोड़ लोग हमारे साथ होंगे। अहमदाबाद रोड कॉर्पोरेशन (AMC) के आयुक्त विजय नेहरा ने 16 फरवरी को ट्वीट किया था कि 22 किलोमीटर के रोड शो के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने पहले ही पुष्टि कर ली है।

ट्रंप 24 फरवरी को दोपहर में 36 घंटे के भारतीय दौरे पर अहमदाबाद आएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ आने वाले उच्चस्तरीय शिष्टमंडल में पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनेर तथा शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों का दल होगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख