#WebViralबचपन में ऐसे दिखते थे आपके फेवरेट स्टार्स
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले फिल्मी सितारों की ये पुरानी तस्वीरें इस समय खूब वायरल हो रहीं हैं। चकाचौंध भरी आर्टिफिशयल लाइफ से हटके इन स्टार्स का ये रुप भी लोगों को आकर्षित कर रहा है। आपके पसंदीदा ग्लैमरस, स्टार्स अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कैंसे दिखते थे, क्या आप भी जानना चाहेंगे? तो आप भी देखिए सितारों की ये अनदेखी तस्वीरें, और पहचानिए अपने फेवरेट स्टार को...
1 ऐश्वर्या राय बच्चन की यह स्कूल के समय की तस्वीर है। अपनी सुंदरता और कला से दुनियाभर का दिल जीतने वाली ऐश्वर्या को यहां कार्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा है।
2 क्या आप पहचान पा रहे हैं इस फोटो में मौजूद बॉलीवुड के सुल्तान को? सीधे हाथ की ओर सलमान बचपन की तस्वीर में भी बिल्कुल दबंग अंदाज में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
3 स्लिम, फिट बॉडी, योगा और एक्टिंग से प्रसिद्धी पा चुकी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अपनी स्टूडेंट लाइफ में ऐसी दिखती थीं। उनके अभी के लुक में और उस समय के लुक में काफी अंतर है।
4 बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख को इन पुरानी तस्वीरों में मस्ती भरे अंदाज में और लक्ष्य के प्रति गंभीर और देखा जा सकता है। ये तस्वीरें शाहरुख की असल पर्सनालिटी को बयां करती है।
5 बाहुबली फिल्म से लोगों के दिलो दिमाग पर छा जाने वाली खूबसूरत सेक्सी हसीना, तमन्ना भाटिया अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों में कुछ ऐसी दिखाई देती थीं।
संभवत: उनकी यह तस्वीर स्कूल के आखरी दिन की है। तमन्ना का यह यह बिंदास अंदाज आपने कहीं ओर नहीं देखा होगा।
6 बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद अब खुद को सेक्सी और हॉट अंदाज में पेश करने वाली परिणीति चोपड़ा का यह अंदाज भी देख लीजिए।
परिणीति इस तस्वीर में अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी या प्रोग्राम में नजर आ रही हैं।
7 बाजीराव मस्तानी में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले ये अभिनेता अपने बचपन में कुछ ऐसे दिखाई देते थे। रणबीर ने खुुद को बनाने में काफी मेहनत की है, जो दिखाई देता है।
10 ऊफ्फ...कितनी ही हसीनाओं का दिल चुराने वाले सिद्धार्थ की तस्वीर आपको भी चौंका देगी। इस तस्वीर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिद्धार्थ ने अपनी फिटनेस के लिए कितना पसीना बहाया होगा।
11 बॉलीवुड की ब्यूूटी प्रिंंसेस कैटरीना कैफ अपने बचपन में भी उतनी ही प्यारी लगती थीं, जितनी अभी वे ब्यूटीफुल नजर आती हैं। इस तस्वीर में भी वे काफी मासूम लग रही हैं।
12 जेनेलिया डिसूजा के बचपन की तस्वीर बताती है कि खेलकूद और कॉम्टिशन्स में काफी सक्रिय रही होंगी। पुरस्कारों से घिरी उनकी ये तस्वीर तो यही बताती है।
12 बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने जलवे बिखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा, पढ़ाई के दिनों में उतनी ही सामान्य सी लड़की थीं, जितनी बड़ी वे आज स्टार हैं।
सादगी भरी उनकी ये तस्वीर आपने इससे पहले नहीं देखी होगी।