जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर

गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (08:39 IST)
नगरौटा। जम्मू और कश्मीर के नगरोटा इलाके में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। बन टोल प्लाजा के पास हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में पुलिस के 2 जवान भी घायल हुए हैं।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आतंकियों के पास से 11 एके 47 राइफलों के साथ ही 29 ग्रेनेड और 6 UBGL भी बरामद किए हैं। 
 
पुलिस के अनुसार, आतं‍की किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से इस संबंध में इनपुट मिल रहे थे। मृत आतंकियों की पहचान नहीं हुई है।
 
बन टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान सुबह 5 बजे मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब ट्रक में छिपे आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया।
 
मुठभेड़ के बाद नगरोटा में सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त कर दी गई है। जम्मू श्रीनगर राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।

DGP दिलबाग सिंह ने मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा चार आतंकियों को मार गिराए जाने की पुष्‍टि की है। उन्होंने कहा कि सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी