जिनपिंग को मोदी ने दिखाया रिवरफ्रंट का नजारा

बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (09:20 IST)
अहमदाबाद। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को तीन दिन के दौरे पर भारत पहुंचे। उन्होंने दिल्ली की बजाय गुजरात से अपनी भारत यात्रा शुरुआत की। चीन के राष्ट्रपति का स्वागत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। होटल हयात में नरेन्द्र मोदी और जिनपिंग की मौजूदगी में तीन समझौते पर हस्ताक्षर भी किए गए। इसके बाद चीन के राष्ट्रपति ने साबरमती आश्रम और रिवरफ्रंट का दौरा किया। नरेन्द्र मोदी ने जिनपिंग को भारत की सं‍स्कृति से अवगत कराया। पेश है मुख्‍य अंश-










*जिनपिंग ने अपनी पत्नी के साथ साबरमती रिवर फ्रंट पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा।
*साबरमती रिवरफ्रंट पर पहुंचे मोदी और जिनपिंग।
*जिनपिंग और मोदी रिवर फ्रंट के लिए रवाना।
*चीनी राष्ट्रपति ने चरखा भी और विजिटर्स बुक पर साइन की।
*जिनपिंग की पत्नी ‍रिवर फ्रंट पर।
*मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को गांधी दर्शन की सामग्री भेंट की।
*जिनपिंग ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
*जिनपिंग के साथ उनकी पत्नी नहीं।  
*मोदी ने जिनपिंग को सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।
*चीन के राष्ट्रपति भी साबरमती आश्रम पहुंचे। 
*साबरमती आश्रम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी। 
*गुजरात में वड़ोदरा के पास इंडस्ट्रीयल पार्क बनाने पर समझौता।
* इंडस्ट्रीयल पार्क बनाने का पैसा चीन डेवलेपमेंट बैंक देगा।
*  *भारत और चीन के बीच तीन एमओयू साइन हुए।
 *चीन के ग्वागडोंग प्रांत से गुजरात का समझौता हुआ।
 *अहमदाबाद और चीन के शहर ग्वांग्झू के बीच ‘सिस्टर सिटी’ समझौते पर इस्ताक्षर किए।
*गुजरात में एक औद्योगिक पार्क स्थापित करने के समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की उपस्थिति में हस्ताक्षर हुए।
 * प्रधानमंत्री मोदी और जिपनिंग में बैठक चल रही है। 
* होटल हयात पहुंचे जिनपिंग, प्रधानमंत्री  मोदी ने किया स्वागत।


* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होटल हयात पहुंचे। कुछ ही देर में जिनपिंग भी होटल पहुंचेंगे।
* एयरपोर्ट से होटल हयात जाएंगे जिनपिंग, जहां प्रधानमंत्री मोदी करेंगे स्वागत।
* एयरपोर्ट पर जिनपिंग को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
* एयरपोर्ट पर गुजरात के गवर्नर ओपी कोहली और मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने किया स्वागत।
* चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग भारत पहुंचे, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा विमान।
* 20  मिनट देर से भारत पहुंचेंगे चीन के राष्ट्रपति ।
* चीन के राजदूत ले येचेंग ने आज सुबह गांधीनगर में राजभवन में मोदी से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें चीनी राष्ट्रपति एवं शीर्ष चीनी नेतृत्व की शुभकामनाएं पेश की।
* चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद दी।
* चीनी राष्ट्रपति दोपहर में अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे हयात होटल जाएंगे।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हयात होटल में शी चिनफिंग के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।
* 4:30 बजे हयात होटल में तीन सहमति पत्रों (एमओयू) पर दस्तखत किए जाएंगे। गुजरात में इंडस्ट्रियल पार्क, अहमदाबाद और ग्वांगझोउ शहर के बीच एमओयू साइन होगा।
* 5 बजकर 8 मिनट पर शी चिनफिंग के साबरमती आश्रम पहुंचने का कार्यक्रम है।
* 5 बजकर 35 मिनट पर वह साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचेंगे। वहां पीएम मोदी और शी चिनफिंग बीच 45 मिनट तक बात होगी।
* चीनी राष्ट्रपति के लिए रिवर फ्रंट पर लोकनृत्य का कार्यक्रम रखा गया है।
* शी चिनफिंग 6 बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी के साथ डिनर करेंगे और डिनर के बाद 7:30 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। चीनी राष्ट्रपति रात 9 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे।
* चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग किसी प्रमुख देश के शायद पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिनकी सरकारी भारत यात्रा गुजरात से शुरू हो रही है।
* चीनी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान विवादास्पद सीमा मुद्दों को सुलझाने के अलावा व्यापार एवं निवेश बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
* भारत को उम्मीद है कि शी की यात्रा से दोनों देशों के 'हितों व चिंताओं' का समाधान किया जाएगा और सीमा विवाद सहित द्विपक्षीय संबंधों के रास्ते बाधा बन रहे सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को निपटाया जाएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें