चीन के साथ विवाद पर एस जयशंकर बोले- हर चुनौती का दिया मुंहतोड़ जवाब

Webdunia
रविवार, 10 दिसंबर 2023 (09:36 IST)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि पिछले तीन वर्ष में भारत के समक्ष उत्तरी सीमाओं पर ‘असाधारण रूप से कठिन’ चुनौती थी लेकिन देश ने बेहद सख्ती से उसका जवाब दिया है और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी सैन्य तैनाती भी की हुई है।
 
जयशंकर ने यह बात पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के संदर्भ में फिक्की में अपने संबोधन में कही।
 
विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि किस प्रकार केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आत्मविश्वास के साथ एक के बाद एक निर्णय लेती है फिर चाहे वे कितने भी कठोर और मुश्किल क्यों न हों।
 
जयशंकर ने कहा कि आप सब जानते हैं कि पिछले तीन वर्ष में चुनौतियों की बात करें तो हमारे समक्ष उत्तरी सीमाओं पर असाधारण रूप से कठिन वक्त था।’’
 
उन्होंने कहा कि हालांकि कि ये कोविड के वक्त में हुआ, फिर भी हमने बेहद सख्ती से और पूरी शिद्दत से इसका जवाब दिया और आज की तारीख में हम हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिस भी प्रकार से जरूरी है हम डटे हुए हैं।’’
 
जयशंकर ने यह भी बताया कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक जागरुकता पैदा करने की कोशिश की या क्वाड की रूपरेखा के तहत सहयोग के लिए आगे बढ़ा, लेकिन उस वक्त एक विमर्श था जिससे कोई असहज हो सकता था। यह परोक्ष रूप से चीन के संदर्भ में था।
 
उन्होंने कहा कि  अगर कोई और असहज महसूस करता है तो यह उनकी समस्या है।’’
 
विदेश मंत्री ने कहा कि आखिरकार हमें जो करना है हम वो करेंगे। फिर चाहने वह कितना भी मुश्किल या कठोर क्यों न हो।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार का रुख हमें ‘‘भारत के तौर पर वर्णित ’’ करेगा।
 
भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने का विशेष रूप से उल्लेख किए बिना जयशंकर ने कहा कि ऊर्जा खरीद पर देश की पसंद राष्ट्रीय हितों से प्रेरित थी।
 
यूक्रेन संघर्ष के मद्देनजर रूस से कच्चा तेल नहीं खरीदने के पश्चिम के दबाव के बावजूद भारत ने ऐसा करना जारी रखा।
 
उन्होंने बड़े व्यवसायों से भारत को अपनी आपूर्ति श्रृंखला बनाने में मदद करने का भी आह्वान किया। भाषा

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख