Swine flu virus in Britain : चीन में रहस्यमयी निमोनिया के बाद अब स्वाइन फ्लू के एच1एन2 ने ब्रिटेन में चिंता को बढ़ा दी है। यह खतरनाक वायरस सूअरों में पाया जाता है। लेकिन किसी इंसान में फ्लू के इस स्ट्रेन का ब्रिटेन में यह पहला मामला है। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है।