ALSO READ: चौंक जाएंगे धोखेबाज चीन के इस आरोप पर
जहां तक चीन का प्रश्न है उसकी तो नीतियां हमेशा से ही साम्राज्यवादी रही हैं। पड़ोसी देशों की सीमा में घुसपैठ कर उसकी जमीन पर अधिकार जताना चीन की हमेशा से ही नीति रही है। चाहे भारत की बात करें या फिर वियतनाम, ताइवान, जापान या दक्षिण कोरिया की, किसी भी देश से चीन के संबंध अच्छे नहीं हैं। यदि रूस की भी बात करें तो चीन के उससे भी बहुत अच्छे संबंध नहीं हैं।