सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, बुलडोजर से गलवान नदी को प्रभावित कर रहा है चीन

शुक्रवार, 19 जून 2020 (08:56 IST)
नई दिल्ली। भारत-चीन हिंसक सैन्य झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन बुलडोजर से गलवान नदी के बहाव को  प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
 
बताया जा रहा है कि चीन जहां गलवान नदी का बहाव बदलने की कोशिश कर रहा है वह जगह हिंसक झड़प वाले इलाके से कुछ ही मीटर दूर है।
 
Planet Lab Inc की ओर से जारी की गई तस्वीरों के अनुसार, चीन के बुलडोजर वास्तविक नियंत्रण रेखा में लगातार काम कर रहे हैं। तस्वीरों में गलवान नदी के किनारे काफी सारे ट्रक, सैन्य परिवहन और बुलडोजर दिखाई दे रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी में सोमवार की रात चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए, ज​बकि 76 सैनिक घायल हुए थे। चीनी सैनिकों ने हमले में लोहे की छड़ों, पत्थरों से हमला किया था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी