अब चिटफंड ग्राहकों को मिल सकता है बीमा कवर

Webdunia
शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (09:55 IST)
नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने सरकार को सुझाव दिया है कि वह चिटफंड (संशोधन) विधेयक, 2018 में ग्राहकों के लिए बीमा कवर के प्रावधान को भी शामिल करे। यह विधेयक लोकसभा में मार्च में पेश किया गया था। इसे वित्त पर स्थाई समिति के पास समीक्षा के लिए भेजा गया है।

संसद में आज पेश रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि ग्राहकों-सदस्यों के लिए बीमा कवर का प्रावधान होना चाहिए। इसकी लागत का बोझ चिटफंड कंपनी द्वारा उठाया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अगुवाई वाली समिति ने सुझाव दिया है कि विधेयक में बीमा कवर के प्रावधान को शामिल किया जाना चाहिए।

समिति ने कहा कि विभिन्न जरूरतों के लिए लघु अवधि का कोष जुटाना आम जनता के समक्ष समस्या है। भारत जैसे विकासशील देशों में आम जनता को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। समिति ने कहा कि इस वजह से लोगों को महाजनों से ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेना पड़ता है। इससे उन पर भारी बोझ पड़ता है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख