नई दिल्ली। आधी रात को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद अब मोदी सरकार ने इसे राज्यसभा में भी पास कराने की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने 10 और 11 दिसंबर को अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। खबरों के अनुसार इस विधेयक को मंगलवार को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।
आंकड़ों को लेकर भाजपा आश्वस्त : लोकसभा में बिल पास होने के बाद भाजपा राज्यसभा में भी इसे पास कराने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रही है। भाजपा को बहुमत के लिए जितनी सीटों की आवश्यकता है, वह एनडीए के दलों के अलावा शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस और बीजू जनता दल के समर्थन के साथ आसानी से पूरी हो सकती है। राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल को पास कराने के लिए बीजेपी को 239 सीटों के सापेक्ष 120 सीटों के आंकड़े को अपने पक्ष में करने की आवश्यकता है।
शाह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन विधेयक को वास्तविकता बनाने के लिए आभार प्रकट करता हूं जो भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए उन अल्पसंख्यकों के लिए दरवाजे खोलने की अनुमति देगा जो धार्मिक प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं। मैं विधेयक को समर्थन देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं।