दरअसल, रविवार को शरद अरविंद बोबडे की एक तस्वीर सामने आई है। इसमें वे हार्ले डेविडसन की नई सुपरबाइक CVO 2020 की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे थे। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह तस्वीर उनके गृहनगर नागपुर की है और वे फिलहाल नागपुर में ही हैं। खबरों के अनुसार बोबडे को बाइक्स का काफी शौक है। उनके पास भी एक बुलेट थी।