सिंधु और साक्षी हो सकते हैं 'स्वच्छ भारत मिशन' के नए चेहरे

रविवार, 4 सितम्बर 2016 (12:07 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक के पदक विजेता पीवी सिंधु और साक्षी मलिक के अलावा ओलंपियन दीपा करमाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल 'स्वच्छ भारत मिशन' को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए नए चेहरे हो सकते हैं।
 
पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने बताया कि हम ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और साक्षी मलिक के अलावा जिम्नास्ट दीपा करमाकर को 'स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने के उत्सुक हैं। उनकी सफलता में स्वच्छता की भूमिका की कहानी से मिशन को फायदा मिल सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि स्टार खिलाड़ी कई महिलाओं को प्रेरित कर सकती हैं विशेषकर ग्रामीण इलाकों में तथा इन ओलंपियनों को जोड़ने के लिए हम खेल मंत्रालय से संपर्क करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें